IND vs NZ 5th T20I: Ross Taylor says T20 series Quite disappointing against India. Senior New Zealand batsman Ross Taylor on Sunday admitted that the 0-5 whitewash by India has hurt his side badly and the whole T20I series has been a disappointment for them. The ‘Men in Blue’ secured their first T20I series win and their first whitewash on New Zealand soil on February 02. India won the final of the 5-match T20 series against New Zealand by seven runs in Tauranga. New Zealand cricketer Ross Taylor termed the series loss quite disappointing for the Kiwi side
न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर ने रविवार को कहा कि भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में 0-5 से बुरी तरह हार उनके लिए निराशाजनक है. टेलर ने हालांकि कहा कि जैसा कि परिणाम से दिखता है उनकी टीम ने उतना बुरा क्रिकेट भी नहीं खेला. उन्हें पहले से पता था कि मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ उनके लिए स्थिति मुश्किल होगी. भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जीत दर्ज करके श्रृंखला को 5-0 से अपने नाम किया जिसके बाद टेलर ने कहा, 'हमारे लिये पूरी श्रृंखला निराशाजनक रही, हम खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचाकर उस मौके को भुना नहीं सके. हमने इससे खराब खेलकर भी बेहतर नतीजे हासिल किये हैं.
#RossTaylor #INDvsNZ5thT20I #ViratKohli #TeamIndia